ख़बर जनपद कुशीनगर से नगर पंचायत रामकोला की.
यूपी न्यूज़ मीडिया
01/09/2025,रामकोला कुशीनगर
संवाददाता रामकोला/सुभाष पटेल कि रिपोर्ट
कुशीनगर जिले के नगर पंचायत रामकोला में सदर हॉस्पिटल के मालिक मरीजों को अन्दर छोड़ कर बाहर से ताला दिए और हुए फरार,,
ए.डी. टीम द्वारा जांच के डर से हॉस्पिटल मालिक हो गए फरार.
S.D.M. कप्तानगंज ने मौके पर पहुंच कर ताला खुलवाया और मरीजों को सदर अस्पताल पडरौना भेजवा दिया.
बताते चलें की सदर हॉस्पिटल रामकोला कुशीनगर में सीमा देवी नामक मरीज का आपरेशन किया गया था | जिसको उप जिलाधिकारी महोदय ने तत्पर्ता दिखाई और मरीज को जिला अस्पताल पहुँचवा दिए | जहाँ डॉक्टरों की टीम मरीजों की दवा इलाज करने में जूट गई, जिसमें गोरखपुर क्षेत्र के जे डी डाक्टर ए के गर्ग व डाक्टर बी के श्रीवास्तव, आर के गुप्ता के अलावा टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे |



